सतनाम एजुकेशन फाउंडेशन का कैरियर सेमिनार संपन्न- 55 बच्चों ने उठाया लाभ…

खरसिया: बी आर.कुर्रे (28 मई 2023 )

खरसिया : खरसिया सतनामी समाज के ऐसे बच्चे जिनको सहयोग की आवश्यकता हो एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता हो ऐसे बच्चों को सतनाम एजुकेशन उम्मीद की किरण बनकर सामने आ रही है | सामजिक कार्यकर्ता दिनेश बताया कि सतनाम एजुकेशन द्वारा आयोजित कैरियर सेमिनार एवं मोटिवेशनल स्पीच देखकर बच्चों पख को उड़ान देने की पहल सतनाम एजुकेशन कर रहा है , वही कार्यक्रम ग्राम मौहपाली में आयोजित में 55 बच्चे कैरियर काउंसिलिंग एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम भाग लेकर अपने उच्च शिक्षा एवं करियर को समझा और जाना की 12वीं के बाद क्या करें क्या ना करें, यह जानकारी महत्वपूर्ण होती है, कि पैसे के भाव से उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते या सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता ऐसे बच्चों के लिए यह कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम को समझा और जाना और अपने लक्ष्य को निर्धारित किया |