बच्ची के पिता के आकस्मिक निधन के पश्चात अंबेडकर स्कूल के डायरेक्टर ने उसे निःशुल्क पढ़ाने का लिया उत्तम निर्णय…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

बी.आर.कुर्रे : खरसिया

खरसिया – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में कक्षा पहली में पढ़ने वाली रुचि केवट पिता पुरुषोत्तम केवट ग्राम सरवानी की रहने वाली है जिनके पिता पुरुषोत्तम केवट का आकस्मिक निधन हो गया अभी उनके परिवार में पुरषोत्तम केवट की पत्नी और रुचि केवट तथा उनकी लगभग एक साल की छोटी बहन है इस विपरीत परिस्थिति में परिवार को देखकर अंबेडकर स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने रुचि केवट को अपने स्कूल में कक्षा आठवीं तक संचालित है उतने तक उसको निःशुल्क शिक्षा एवं वाहन किराया को भी निःशुल्क करने का निर्णय लेकर एक नेक एवं उत्तम कार्य किया जिससे पुरूषोत्तम केवट के परिवार ने उन्हे बहुत बहुत धन्यवाद दिए और आभार ज्ञापित किए अंबेडकर स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान का यह निर्णय सच में कबीले तारीफ है।।

ख़बरों के प्रकाशन हेतु संपर्क करें : 9993454909

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *