रायपुर यातायात पुलिस का विशेष अभियान ,186 बुलेट चालकों का कटा चालान …

रायपुर : रायपुर यातायात पुलिस द्वारा आज विशेष अभियान के तहत 186 बुलेट चालकों का 5000 रुपये प्रति चालक से चालान काटकर जुर्माना किया गया | शहर में इन दिनों बुलेट चालाक के द्वारा बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखे की आवाज निकालने का चलन ज्यादा हो गया है | जिसके कारण वृद्ध लोगों को कई बार तकलीफ होती है और राह चलते घबरा जाते हैं | जिसके जोरदार आवाज के कारण हार्ट पे भी गहरा असर पड़ता है | जिसके चलते आज रायपुर यातायात पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया ,जिसके तहत 186 बुलेट चालकों से 5000 रूपये प्रति चालक से जुर्माना वसूला गया और मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाया गया |

https://twitter.com/i/status/1656227204035121154

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *