CGBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का किया परिणाम घोषित,10वी में जशपुर से राहुल यादव 98.83 प्रतिशत, एवम 12वी में रायगढ से विधी भोंसले 98.20 प्रतिशत प्राप्त कर बढ़ाया मान…

संजय तिवारी : पत्थलगांव

रायपुर : 10 मई 2023 . छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. स्‍कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह टेकाम मंडल के सभागार में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित घोषित किये। संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव एवं मंडल के अध्यक्ष डॉ. आलोक शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की मुख्य परीक्षा के परिणाम शानदार रहा। परिणाम का प्रतिशत हाईस्कूल (कक्षा दसवीं) 75.05 प्रतिशत हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं) 79.96 प्रतिशत रहा। 10वीं में 98.83% अंक के साथ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम स्कूल, जशपुर के छात्र राहुल यादव अव्वल एवम 12वीं में 98.20% अंक के साथ अभिनव वी.एम.एच.एस. पुसौर, रायगढ़ की छात्रा विधि_भोंसले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। परिणाम की खबर सुनते सुनते ही इनके आसपास एवम परिजनों में खुशी की लहर है। 10वीं-12वीं की परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ और https://results.cg.nic.in/ पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।