रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में हुई दर्दनाक घटना,हाईटेंशन लाइन का तार बाइक सवार दो युवकों पर गिरा, मौके पर ही होगई मौत…

रायगढ़ :

रायगढ़ के रेंगालबहरी में शुक्रवार को दो युवकों की जिंदगी पर वज्रपात हो गया। दोनों बैंक का काम निपटाकर बाइक से अपने गांव घरघोड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन(33 केवीए) का तार उन पर आ गिरा। तार का सिरा एक युवक के शरीर पर लिपट भी गया।

जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा बरकसपाली के रहने वाले टेकलाल यादव (36) और हरि राठिया (33) तमनार में पॉवर लिमिटेड में ठेका श्रमिक थे। शुक्रवार को दोनों छुट्टी पर थे। इस कारण गांव से बैंक का काम निपटाने घरघोड़ा आए हुए थे। वहां से लौटते हुए जब वे 8 किलोमीटर दूर रेंगालबहरी से गुजर रहे ​थे, तभी उन पर हाईटेंशन लाइन का तार आ गिरा। उनकी मौके पर जान चली गई। दोनों अपने-अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते थे। हरि राठिया पूर्व सरपंच का बेटा है।

बिजली कम्पनी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर मनीष तनेजा का कहना है कि तार पहले से टूटा था या अचानक टूटकर गिरा, इसकी जांच की जा रही है। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत की एक महीने में ये तीसरी घटना है। बीते 15 मई को ही जगदलपुर में एक महिला की मौत हो गई थी।

बड़ा सवाल ये हादसा या बिजली विभाग की लापरवाही
घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या यह महज हादसा है या बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम। बताया जा रहा है कि मानसून का सीजन होने से इस समय रोज अंधड़ आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून सीजन से पहले विभाग को मेंटनेंस का काम निपटा लेना चाहिए। मेंटनेंस की कमी के कारण बिजली के तार गिरते हैं।

  • बाइक पर टेकलाल यादव और हरि राठिया बैंक से लौट रहे थे। बाइक टेकलाल चला रहा था।
  • 8 किमी निकलते ही रेंगालबहरी में हाईटेंशन लाइन का तार गिरा। बिजली का तगड़ा झटका लगा।
  • दोनों गिरे और मौत हो गई। करीब 15 मिनट बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

रायगढ़ के रेंगालबहरी में शुक्रवार को दो युवकों की जिंदगी पर वज्रपात हो गया। दोनों बैंक का काम निपटाकर बाइक से अपने गांव घरघोड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन(33 केवीए) का तार उन पर आ गिरा। तार का सिरा एक युवक के शरीर पर लिपट भी गया।

जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा बरकसपाली के रहने वाले टेकलाल यादव (36) और हरि राठिया (33) तमनार में पॉवर लिमिटेड में ठेका श्रमिक थे। शुक्रवार को दोनों छुट्टी पर थे। इस कारण गांव से बैंक का काम निपटाने घरघोड़ा आए हुए थे। वहां से लौटते हुए जब वे 8 किलोमीटर दूर रेंगालबहरी से गुजर रहे ​थे, तभी उन पर हाईटेंशन लाइन का तार आ गिरा। उनकी मौके पर जान चली गई। दोनों अपने-अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते थे। हरि राठिया पूर्व सरपंच का बेटा है।

बिजली कम्पनी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर मनीष तनेजा का कहना है कि तार पहले से टूटा था या अचानक टूटकर गिरा, इसकी जांच की जा रही है। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत की एक महीने में ये तीसरी घटना है। बीते 15 मई को ही जगदलपुर में एक महिला की मौत हो गई थी।

बड़ा सवाल ये हादसा या बिजली विभाग की लापरवाही
घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या यह महज हादसा है या बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम। बताया जा रहा है कि मानसून का सीजन होने से इस समय रोज अंधड़ आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून सीजन से पहले विभाग को मेंटनेंस का काम निपटा लेना चाहिए। मेंटनेंस की कमी के कारण बिजली के तार गिरते हैं।

  • बाइक पर टेकलाल यादव और हरि राठिया बैंक से लौट रहे थे। बाइक टेकलाल चला रहा था।
  • 8 किमी निकलते ही रेंगालबहरी में हाईटेंशन लाइन का तार गिरा। बिजली का तगड़ा झटका लगा।
  • दोनों गिरे और मौत हो गई। करीब 15 मिनट बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

रायगढ़ के रेंगालबहरी में शुक्रवार को दो युवकों की जिंदगी पर वज्रपात हो गया। दोनों बैंक का काम निपटाकर बाइक से अपने गांव घरघोड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन(33 केवीए) का तार उन पर आ गिरा। तार का सिरा एक युवक के शरीर पर लिपट भी गया।

जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा बरकसपाली के रहने वाले टेकलाल यादव (36) और हरि राठिया (33) तमनार में पॉवर लिमिटेड में ठेका श्रमिक थे। शुक्रवार को दोनों छुट्टी पर थे। इस कारण गांव से बैंक का काम निपटाने घरघोड़ा आए हुए थे। वहां से लौटते हुए जब वे 8 किलोमीटर दूर रेंगालबहरी से गुजर रहे ​थे, तभी उन पर हाईटेंशन लाइन का तार आ गिरा। उनकी मौके पर जान चली गई। दोनों अपने-अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते थे। हरि राठिया पूर्व सरपंच का बेटा है।

बिजली कम्पनी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर मनीष तनेजा का कहना है कि तार पहले से टूटा था या अचानक टूटकर गिरा, इसकी जांच की जा रही है। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत की एक महीने में ये तीसरी घटना है। बीते 15 मई को ही जगदलपुर में एक महिला की मौत हो गई थी।

बड़ा सवाल ये हादसा या बिजली विभाग की लापरवाही
घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या यह महज हादसा है या बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम। बताया जा रहा है कि मानसून का सीजन होने से इस समय रोज अंधड़ आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून सीजन से पहले विभाग को मेंटनेंस का काम निपटा लेना चाहिए। मेंटनेंस की कमी के कारण बिजली के तार गिरते हैं।

  • बाइक पर टेकलाल यादव और हरि राठिया बैंक से लौट रहे थे। बाइक टेकलाल चला रहा था।
  • 8 किमी निकलते ही रेंगालबहरी में हाईटेंशन लाइन का तार गिरा। बिजली का तगड़ा झटका लगा।
  • दोनों गिरे और मौत हो गई। करीब 15 मिनट बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

रायगढ़ के रेंगालबहरी में शुक्रवार को दो युवकों की जिंदगी पर वज्रपात हो गया। दोनों बैंक का काम निपटाकर बाइक से अपने गांव घरघोड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन(33 केवीए) का तार उन पर आ गिरा। तार का सिरा एक युवक के शरीर पर लिपट भी गया।

जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा बरकसपाली के रहने वाले टेकलाल यादव (36) और हरि राठिया (33) तमनार में पॉवर लिमिटेड में ठेका श्रमिक थे। शुक्रवार को दोनों छुट्टी पर थे। इस कारण गांव से बैंक का काम निपटाने घरघोड़ा आए हुए थे। वहां से लौटते हुए जब वे 8 किलोमीटर दूर रेंगालबहरी से गुजर रहे ​थे, तभी उन पर हाईटेंशन लाइन का तार आ गिरा। उनकी मौके पर जान चली गई। दोनों अपने-अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते थे। हरि राठिया पूर्व सरपंच का बेटा है।

बिजली कम्पनी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर मनीष तनेजा का कहना है कि तार पहले से टूटा था या अचानक टूटकर गिरा, इसकी जांच की जा रही है। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत की एक महीने में ये तीसरी घटना है। बीते 15 मई को ही जगदलपुर में एक महिला की मौत हो गई थी।

बड़ा सवाल ये हादसा या बिजली विभाग की लापरवाही
घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या यह महज हादसा है या बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम। बताया जा रहा है कि मानसून का सीजन होने से इस समय रोज अंधड़ आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून सीजन से पहले विभाग को मेंटनेंस का काम निपटा लेना चाहिए। मेंटनेंस की कमी के कारण बिजली के तार गिरते हैं।

  • बाइक पर टेकलाल यादव और हरि राठिया बैंक से लौट रहे थे। बाइक टेकलाल चला रहा था।
  • 8 किमी निकलते ही रेंगालबहरी में हाईटेंशन लाइन का तार गिरा। बिजली का तगड़ा झटका लगा।
  • दोनों गिरे और मौत हो गई। करीब 15 मिनट बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

रायगढ़ के रेंगालबहरी में शुक्रवार को दो युवकों की जिंदगी पर वज्रपात हो गया। दोनों बैंक का काम निपटाकर बाइक से अपने गांव घरघोड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन(33 केवीए) का तार उन पर आ गिरा। तार का सिरा एक युवक के शरीर पर लिपट भी गया।

जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा बरकसपाली के रहने वाले टेकलाल यादव (36) और हरि राठिया (33) तमनार में पॉवर लिमिटेड में ठेका श्रमिक थे। शुक्रवार को दोनों छुट्टी पर थे। इस कारण गांव से बैंक का काम निपटाने घरघोड़ा आए हुए थे। वहां से लौटते हुए जब वे 8 किलोमीटर दूर रेंगालबहरी से गुजर रहे ​थे, तभी उन पर हाईटेंशन लाइन का तार आ गिरा। उनकी मौके पर जान चली गई। दोनों अपने-अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते थे। हरि राठिया पूर्व सरपंच का बेटा है।

बिजली कम्पनी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर मनीष तनेजा का कहना है कि तार पहले से टूटा था या अचानक टूटकर गिरा, इसकी जांच की जा रही है। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत की एक महीने में ये तीसरी घटना है। बीते 15 मई को ही जगदलपुर में एक महिला की मौत हो गई थी।

बड़ा सवाल ये हादसा या बिजली विभाग की लापरवाही
घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या यह महज हादसा है या बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम। बताया जा रहा है कि मानसून का सीजन होने से इस समय रोज अंधड़ आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून सीजन से पहले विभाग को मेंटनेंस का काम निपटा लेना चाहिए। मेंटनेंस की कमी के कारण बिजली के तार गिरते हैं।

रायगढ़ के रेंगालबहरी में शुक्रवार को दो युवकों की जिंदगी पर वज्रपात हो गया। दोनों बैंक का काम निपटाकर बाइक से अपने गांव घरघोड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन(33 केवीए) का तार उन पर आ गिरा। तार का सिरा एक युवक के शरीर पर लिपट भी गया।

जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा बरकसपाली के रहने वाले टेकलाल यादव (36) और हरि राठिया (33) तमनार में पॉवर लिमिटेड में ठेका श्रमिक थे। शुक्रवार को दोनों छुट्टी पर थे। इस कारण गांव से बैंक का काम निपटाने घरघोड़ा आए हुए थे। वहां से लौटते हुए जब वे 8 किलोमीटर दूर रेंगालबहरी से गुजर रहे ​थे, तभी उन पर हाईटेंशन लाइन का तार आ गिरा। उनकी मौके पर जान चली गई। दोनों अपने-अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते थे। हरि राठिया पूर्व सरपंच का बेटा है।

बिजली कम्पनी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर मनीष तनेजा का कहना है कि तार पहले से टूटा था या अचानक टूटकर गिरा, इसकी जांच की जा रही है। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत की एक महीने में ये तीसरी घटना है। बीते 15 मई को ही जगदलपुर में एक महिला की मौत हो गई थी।

बड़ा सवाल ये हादसा या बिजली विभाग की लापरवाही
घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या यह महज हादसा है या बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम। बताया जा रहा है कि मानसून का सीजन होने से इस समय रोज अंधड़ आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून सीजन से पहले विभाग को मेंटनेंस का काम निपटा लेना चाहिए। मेंटनेंस की कमी के कारण बिजली के तार गिरते हैं।

  • बाइक पर टेकलाल यादव और हरि राठिया बैंक से लौट रहे थे। बाइक टेकलाल चला रहा था।
  • 8 किमी निकलते ही रेंगालबहरी में हाईटेंशन लाइन का तार गिरा। बिजली का तगड़ा झटका लगा।
  • दोनों गिरे और मौत हो गई। करीब 15 मिनट बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

ख़बरें और भी …हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q