प्रथम चरण मतदान के अंतिम आंकड़े आएं सामने.. 50 फ़ीसदी सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, देखें विस्तृत आंकड़ा…

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश के 7 नवम्बर को हुवे 20 सीटों पर हुए पहले चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े सामने आ गए है। छग निर्वाचन आयोग की तरफ से बताया गया है कि बस्तर संभाग के 12 और दुर्ग संभाग के 8 विधानसभा समेत कुल 20 सीटों के लिए औसत मतदान का प्रतिशत 78 रहा। यह आंकड़ा 2018 के चुनाव के मुकाबले 1.53% फ़ीसदी ज्यादा है।

बात करें विधानसभा वार मतदान की तो इस बार सबसे ज्यादा मतदान बस्तर सीट पर 84.67 प्रतिशत जबकि सबसे कम बीजापुर में 48.37 फ़ीसदी मतदान हुआ है। जिन 20 सीटों पर मतदान हुए है उनमे से 10 सीटों पर इस बार मतदान का प्रतिशत 80 या फिर उसे ज्यादा रहा है।

  1. पंडरिया-75.27 प्रतिशत
  2. कवर्धा-81.24
  3. खैरागढ़-82.67
  4. डोंगरगढ़-81.93
  5. राजनांदगांव-79.12
  6. डोगरगांव-84.1
  7. खुज्जी-82.43
  8. मोहला-मानपुर-79.38
  9. अंतागढ़-79.79
  10. भानुप्रतापपुर-81
  11. कांकेर-81.14
  12. केशकाल-81.89
  13. कोण्डगांव-82.37
  14. नारायणपुर-75.06
  15. बस्तर-84.67
  16. जगदलपुर-78.47
  17. चित्रकोट-81.76
  18. दंतेवाड़ा-69.88
  19. बीजापुर-48.37
  20. कोंटा-63.14 प्रतिशत।

हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें | https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *