फेडरेशन ने लंबित मांगों के निराकरण के लिए सौंपा ज्ञापन…

सुनील सिंह राठौर – नारायणपुर


नारायणपुर 27 मई 2023 .. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला नारायणपुर ने संयोजक डॉ दीपेश रावटे के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती रजनू नेताम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम का ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक ने बताया फेडरेशन कर्मचारी हित से जुड़े विषयों को निरंतर शासन के संज्ञान में लाकर समाधान का प्रयास कर रहा है। इसी अनुक्रम में आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन के चरणबद्ध क्रियाकलाप के तहत जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। फेडरेशन की मुख्य मांगें इस प्रकार हैं –

समस्त कर्मचारी संवर्गों के वेतन विसंगति सहित 14 सूत्रीय मांगों के संबंध में पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सरकार को तत्काल सौंपी जाए।

लंबित नौ प्रतिशत मंहगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृति आदेश जारी किया जाए।

जन घोषणा पत्र अनुसार चार स्तरीय वेतनमान की स्वीकृति आदेश जारी किया जाए।

कर्मचारी संगठनों के लोकतांत्रिक विरोध के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पंडरी पुराना बस स्टैंड को धरना स्थल घोषित किया जाए।


ज्ञापन सौंपने के दौरान वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष तुलाराम नेताम, संयुक्त शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देवांगन, लिपिक संघ के कन्हैया उइके ,मीडिया प्रभारी गजेन्द्र साहू, मानकेर उसेंडी ,संतोष कुमेती, आसम शोरी, मणि वड्डे,एवं अन्य उपस्थित थे।