TDP के साथ पिछड़े समुदायों की पहचान ,मछुवारों से मिले – चंद्रबाबू नायडू .

राखी श्रीवास्तव : 19 मई 2023

विशाखापत्तनम: आँध्रप्रदेश में लगभग 20 लाख मछुवारे हैं ,जबकि जगन सरकार केवल एक लाख मछुवारों को पैसे देकर शेखी बघार रही है जगन सरकार | तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आलोचना की |

चंद्रबाबू ने याद दिलाया कि TDP एक मात्र पार्टी है जिसने पिछड़े समुदायों की उन्नति और विकास के लिए काम किये हैं | चंद्रबाबू ने विशाखा की यात्रा पर वेपगूंटा में मीनाक्षी कन्वेंशन सेंटर में मछुवारों की एक उत्साही बैठक में भाग लिया | इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के जिलों के TDP नेताओं ने शिरकत फरमाई | इस मौके पर चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि TDP ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो मछुवारों को पहचानती है , और एक मात्र नेता नंद्मुरी तारक रामा राव है | पार्टी ने मछुवारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाये प्रारंभ की जबकि YSRCP सरकार कुछ लोगो को पैसा दे रही है और मछुवारों को धोका दे रही है |