रायपुर रेल यार्ड का काम पूरा ,मुंबई हावड़ा रेल यातायात शुरू …

रायपुर : 11 मई 2023

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में बुधवार को RVH दोहरीकरण और रायपुर स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण का कार्य पूरा हुवा | यह कार्य 4 मई से प्रारंभ हुवा था , जो कल 10 मई को ख़त्म हुवा | विगत 9 मई को सम्पूर्ण मेगा ब्लाक कर कार्य पूरा किया गया | जिसके चलते बहुत से ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा | इस दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन से एक भी ट्रेन नहीं गुजरी |

रायपुर रेल मंडल ने रायपुर यार्ड के नवीनीकरण का कार्य पूरा होने की जानकारी दी है | रेल प्रशासन ने बताया कि यार्ड के आधुनिकीकरण से रायपुर स्टेशन के नवनिर्मित प्लेटफोर्म नंबर 7 की सुविधा प्रारंभ हो गयी है | गुढ़ियारी की ओर से अब सीधे स्टेशन में प्रवेश किया जा सकता है | नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार है | वही रायपुर -टिटलागढ के मध्य दोह्रेकरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है |

रेल यातायात के शुरू होते ही रायपुर रेलवे स्टेशन खचाखच भर गया है | हलाकि रेल प्रशासन ने आज से ही यात्री सुविधा प्रारंभ होने का दावा किया है | जबकि सुचारू रूप से संचालन का कार्य कल से ही प्रारंभ हो चूका है | अब यात्री गाड़ियों को चलाने की क्षमता बढ़ेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *