43 डिग्री तापमान में पानी की जद्दोजहद,24 घंटे में एक बार आता है टैंकर तभी लेते हैं दिनभर का पानी…

रायपुर :

शहर की 16 लाख से ज्यादा आबादी को 43 टंकियों के जरिए रोज 290 मिलियन लीटर पानी सप्लाई का दावा किया जा रहा है। लेकिन कई इलाके अभी भी टैंकरों के भरोसे हैं। वहां भी पानी के लिए भीषण गर्मी में ऐसी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। ये तस्वीर खमतराई वाल्मिकी नगर की है।

यहां रोज दोपहर 1 बजे टैंकर पहुंचता है। उसके एक-एक घंटे पहले लोग खड़े रहते हैं क्योंकि उन्हें भय होता है अगर अपने बर्तन में पानी नहीं ले सके तो 24 घंटे इंतजार करना होगा। भनपुरी और खमतराई के कई इलाकों में इसी तरह टैंकर से लोगों की प्लास बुझ रही है। निगम के जल विभाग के अध्यक्ष सतनाम पनाग ने कहा कि खमतराई वाल्मिकी नगर और उसके आसपास ग्राउंड वाटर पीने लायक नहीं है। इसलिए वहां पहले से ही नगर निगम टैंकरों से पानी की सप्लाई करता रहा है।

ख़बरें और भी …हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q