महतारी वंदन योजना के अंतिम सूची से पात्र महिलाओं के नाम गायब …

रायपुर : प्रदेश में इन दिनों महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को अंतिम सूची में अपना नाम नहीं मिलने से बहुत रोष व्याप्त हो रहा है | जबकि पात्रता वाली सूची में अपना नाम दर्ज हुवा देखकर अब अंतिम सूची में नाम का उल्लेख नहीं होने से गारंटी योजना से भरोसा उठ रहा है |

जबकि वही अन्य लोगों के उलटे सीधे सवाल जवाब के चलते महिलाओं को भरोसा तब तक नहीं हो रहा जब तक पहली राशी महिलाओं के खाते में जमा नहीं हो जाती | वही कांग्रेस के वरिष्ट प्रवक्ता धनञ्जय ठाकुर ने कहा कि चुनाव के दौरान घर घर जाकर महिलाओं से फार्म भरवाए गए | और कहा कि मोदी की गारंटी का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार ने प्रदेश ने शत प्रतिशत महिलाओं को 1000 रुपये महीना देने से बचने के लिए महतारी वंदन योजना में कई नियम -शर्ते लागू की है | नियम शर्तों को लागू कर प्रदेश की मातृ शक्तियों को योजना से वंचित किया है | जिसका खामियाजा भाजपा को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है |

ख़बरें और भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *