स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :
सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर

नारायणपुर : नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पूर्व में आगजनी, आई.ई.डी. विस्फोट और हत्या की घटना में शामिल एक नक्सल सहयोगी पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। घटना सोनपुर थाना का है |
ज्ञात हो कि नक्सल विरोधी अभियान अन्तर्गत जिला पुलिस बल के द्वारा एक संदेही को सोनपुर क्षेत्र में पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर जिसने अपना नाम गुड्डू सलाम उर्फ रैनू सलाम निवासी गाड़ावाही का होना बताया और अपने आप को नक्सल सहयोगी के रूप में कार्य करना स्वीकार किया गया। जिससे पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 16.03.2023 को माओवादियों के साथ मिलकर ग्राम मुरहापदर में मोबाईल टॉवर में आगजनी एवं कुंदला-सोनपुर मार्ग में पेड़ काटकर मार्ग अवरूद्ध की घटना थी जिसमे अपराध क्रमांक- 01/2023 धारा 147, 148, 149, 435, 341 भादवि, 16, 20, 38(2) 39(2)यू.ए.पी.ए. तथा मार्च 2022 में ढोढरीबेड़ा नाला के पास सुरक्षा बल पर आई.ई.डी. विस्फोट कर फायरिंग की घटना जिसमें आईटीबीपी के 01 सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गये थे जिसमे अपराध क्रमांक- 03/2022 , धारा – 147 149, 149, 307, 302, भादवि, 25, 27, आर्म्स एक्ट, 03, 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 10, 13,20, 23, 38 39 यू.ए.पी.ए. दर्ज किया गया था | उक्त दोनों घटनाओं में शामिल रहना स्वीकार किया गया है।
बता दें कि उक्त दोनो घटनाओं पर थाना सोनपुर में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्व किया गया था। आरोपी के कब्जे से नक्सल बैनर एवं पर्चा बरामद हुआ है, उक्त दोनों मामलों में आरोपी गुड्डू सलाम उर्फ रैनू सलाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
ख़बरें और भी … संपर्क करें www.swatantrachhattisgarh.com पर .