स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :
सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर
नारायणपुर : पहला पैथीयन खेल फेस्टिवल नेशनल खेल का आज दिल्ली में समापन हुआ यह इंटरनेशनल पैथीयन कौंसिल के द्वारा आयोजित किया गया था। कुल 22 देश इस खेल में शामिल थे। जिसमें नारायणपुर के 16 खिलाड़ियों ने अपने राज्य छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।

विश्वदीप्ति स्कूल के खेल शिक्षक एवं कोच आर बलराम पूरी ने बताया कि खिलाड़ियों ने स्केटिंग खेल के चार प्रतियोगिता में भाग ले कर मेडल की लाईन लगा दिये। जिसमे गीतांजलि साहू 4 गोल्ड मेडल,एरोन टोप्पो 1गोल्ड 3 सिल्वर,दिव्यांशी नेताम 4 सिल्वर,प्रद्युम्न दास 4 सिल्वर ,अनुप्रिया बड़ा 1 गोल्ड 1 सिल्वर 2 कांस्य,पार्थिव सिंह 1 सिल्वर 3 कांस्य,चंद्रकांत कश्यप 2 सिल्वर 2 कांस्य,हाबिल कावड़े 1 गोल्ड 2 सिल्वर 1 कांस्य,अर्पण मंडावी 1 गोल्ड 3 सिल्वर,योगेंद्र उईके 1 कांस्य,जयवीर नेताम 1 गोल्ड 3 कांस्य, एवं अंतागढ़ से मयंक भुरखुरिया 2 कांस्य पदक जीत कर अपने जिला एवं राज्य का नाम रौशन किये। सभी खिलाड़ियों को स्कूल के प्रचार्य, पालकगण एवं शहर वासियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की ।
ख़बरें और भी …बने रहिये www.swatantrachhattisgarh .com पर …