स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :
सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर
नारायणपुर : 15 वीं रोलर स्केटिंग म्यूजिकल चेयर टूर्नामेंट त्यागराज स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स नईदिल्ली में होने जा रहा है | जो कि राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट है, जो कि दिनांक 19 से 22 दिसम्बर को होने जा रहा है।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधित्व करने हेतु नारायणपुर से 15 खिलाङी भाग लेने रवाना हुये हैं | इसमें 3 साल से 14 साल तक के बच्चे है, जो अपने जिला का नाम रौशन करने नईदिल्ली जा रहे हैं | साथ में बच्चों के पैरेंट्स भी हैं।
विश्वदीप्ति स्कूल के पी,टी,आई एवं कोच आर बलराम पूरी अपने नेतृत्व में उक्त बच्चों व उनके पालकों को लेकर गयें हैं। नारायणपुर के छोटे-छोटे बच्चों को पिछले डेढ़ दो सालों से खेल सीखा कर बच्चों को खेल में आगे बढ़ाना चाहते है। इन प्रतिभागी बच्चों में एक खिलाड़ी अंतागढ़ के सेंट मेरी स्कूल से है- मयंक भुरखुरिया, नारायणपुर से- दिव्यांसी नेताम,योगेंद्र उईके,प्रतीक सूर्यवंशी,जयवीर नेताम,हाबिल कावड़े,अर्पण मंडावी,पार्थिव सिंग,गीतांजलि साहू,अनुप्रिया बड़ा,अदविक राठौर ,विवान मिश्रा, चंद्रकांत कश्यप,आर्या शुक्ला, आरोन टोप्पो,प्रद्युमन दास हैं। सभी प्रतिभागी बच्चों को विश्वदीप्ति स्कूल के प्रिंसिपल एवं जिले वासियों ने पालकों सहित बच्चों को बधाई दी है।
ख़बरें और भी … सभी समाचारों के लिए swatantrachhattisgarh.com पर क्लिक कर सकतें हैं |