कृषि महाविद्यालय नारायणपुर में हुआ अंतर-महाविद्यालयीन खेलों का रोमांचक शुभारंभ; दक्षिण ज़ोन के कॉलेजों के 350 विद्यार्थी लेंगे भाग…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

सुनील सिंह राठौर


नारायणपुर : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के निर्देश पर अंतर-महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दिनांक 04 अक्टूबर को नारायणपुर ऑडिटोरियम में भव्य रूप से किया गया। इस वर्ष अंतर -महाविद्यालयीन (ज़ोनल) खेल प्रतियोगिता की मेज़बानी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर को मिली है। 4 से 6 अक्टूबर, तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में पूरे 18 खेल जिसमें वॉलीबॉल, खो-खो, टेनिस बॉल, बैडमिंटन, कबड्डी सहित 13 एथलेटिक्स खेलों में प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में दक्षिण ज़ोन के 350 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। इस तारतम्य में सभी प्रकार के आउटडोर गेम्स, परेड मैदान, नारायणपुर में व इनडोर गेम्स, ऑफिसर्स क्लब, नारायणपुर में करवाए जायेंगे।


कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि माननीय चंदन कश्यप , विधायक नारायणपुर एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष श्रीमती श्यामवती नेताम अध्यक्ष जिला पंचायत, देवनाथ उसेंडी उपाध्यक्ष ज़िला पंचायत नारायणपुर, श्रीमती सुनीता मांझी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, प्रमोद नैलवाल उपाध्यक्ष नगर पालिका नारायणपुर, पंडीराम वड्डे अध्यक्ष जनपद पंचायत ,श्रीमती सविता बघेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणपुर, अधिष्ठाता डॉ. नितिन कुमार रस्तोगी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कांकेर तथा ज़िले के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। उद्घाटन समारोह में सभी प्रतिभागी टीम के समूह प्रबंधक भी मौजूद थे। यह अंतर-महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता पहली बार कृषि महाविद्यालय नारायणपुर में किया जा रहा है। समय की किफायत एवं सुचारू संचालन हेतु महाविद्यालय द्वारा आवश्यक समितियां गठित की गईं है। दिनांक 6 अक्टूबर को समापन समारोह रखा जायेगा जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं एवं टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। विभिन्न खेलों के निष्पक्ष निर्णय के लिए 17 रेफरी भी नियुक्त किए गए हैं। 5 व 6 तारीख को विभिन्न खेलों का आयोजन प्रातः काल से किया जाएगा।