आदिवासियों को विश्व आदिवासी दिवस पर सामुदायिक वन संसाधन और वन अधिकार पट्टे का किया गया वितरण…

मुंगेली : स्वतंत्र छत्तीसगढ़

मुंगेली: 09 अगस्त 2023  प्रदेश में भूपेश सरकार छत्तीसगढ़िया परम्परा और संस्कृति को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की दिशा में लगातार काम कर रही है | यही वजह है कि अब प्रदेश के प्रत्येक लोक परम्परा और त्यौहारों को छत्तीसगढ़िया अंदाज में खुद सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ वासियों के बीच मना रहे हैं | प्रदेश से लेकर जिला स्तरों पर इस तरह का कार्यक्रम बकायदा प्रशासनिक तौर पर भी मनाया जा रहा है | यही वजह है कि इसका असर प्रदेश के अफसरों में भी कई अवसरों पर दिखाई पड़ता है | कलेक्टर हो या एसपी छत्तीसगढ़ के लोक परंपराओं को भी डूब कर मनाने लगे है | इसका एक ताजा उदाहरण आज फिर सामने आया है जहां कलेक्टर राहुल देव समेत कई प्रशासनिक अधिकारी आदिवासी वेशभूषा में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गीतों पर खूब थिरकते हुए नजर आ रहे है | इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसकी सरहना भी लोग खूब कर रहे है |

मुंगेली जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गये छायाचित्र प्रदर्शनी का कलेक्टर राहुल देव ने अवलोकन किया और सराहना करते हुए लोगों से भी प्रदर्शनी का अवलोकन करने की अपील की | उन्होंने प्रदर्शनी में कला जत्था टीम के द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का छत्तीसगढ़ के पारंपरिक और सांस्कृतिक स्वरूप के गीतों में नृत्य के माध्यम से रोचक ढंग से प्रस्तुति को देखकर स्वयं भी दल के साथ शामिल होकर नृत्य किया |

कलेक्टर ने सिर पर गमछा बांधकर आदिवासी वेशभूषा में वनमण्डलाधिकारी सत्यदेव शर्मा, मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले सहित अन्य अधिकारियों और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासियों के साथ पारम्परिक गीतों पर ताल से ताल मिलाकर खूब थिरके और छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और परंपरा के प्रति अपने लगाव को व्यक्त किया |

विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासियों को ये सौगात :

‘विश्व आदिवासी दिवस’ के अवसर पर आज जिला कलेक्टोरट परिसर स्थित जनदर्शन कक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोरमी विकासखण्ड अंतर्गत अचानकमार क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत अचानकमार, सुरही, निवासखार और झिरिया को कुल 6559.817 हेक्टेयर रकबा का सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र और 9 हितग्राहियों को कुल 12.861 हेक्टेयर रकबा का व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र प्रदान किया गया ग्राम बिजराकछार को वन अधिकार अधिनियम के सभी घटकों के बेहतर क्रियान्वयन करने पर आदर्श ग्राम घोषित किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में उद्यान विभाग द्वारा सुदूर वनांचल क्षेत्र के 30 बैगा हितग्राहियों को सब्जी मिनी किट व फलदार पौधे आम, कटहल, अमरूद, सीताफल, जामुन, करौंदा प्रदाय किया गया |

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा के 03 आदिवासी विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और कक्षा 10वीं के 01 विद्यार्थी को राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियागिता में कास्य पदक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही अनुसूचित जनजाति स्माल बिजनेस योजनांतर्गत एक हितग्राही को 1 लाख रुपये का चेक और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मोतिमपुर-अमरटापू में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक के संविदा भर्ती में 15 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदाय किया गया. कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप आदिवासी वर्ग के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक विकास के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने आदिवासियों के उत्थान के लिए जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी|