अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव के सभाकक्ष में विकासखंड स्वास्थ्य समिति पत्थलगांव की बैठक संपन्न …

संजय तिवारी : पत्थलगांव

पत्थलगांव : 30 जून 2023 आज दिनांक 26.05.2023 को विकासखंड स्वास्थ्य समिति पत्थलगांव की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव के सभाकक्ष में रखी गई इस बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई जिसमें सिकलसेल नियंत्रण कार्यक्रम, ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना की अद्यतन स्थिति की जानकारी, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, एनीमिया मुक्त जशपुर अंतर्गत प्रगति, टीवी, कुष्ठ एवं एनसीडी के प्रगति की समीक्षा, आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा, एचडब्ल्यू सी के मासिक ओपीडी की समीक्षा, आरसीएच पोर्टल पर शत प्रतिशत एंट्री एवं संस्थागत प्रसव के प्रगति की समीक्षा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पूर्ण टीकाकरण, चिरायु कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग से आपसी समन्वय कर 0 से 6 वर्ष के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु मृत्यु की ऑडिट की समीक्षा, साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड, एचआईवी परीक्षण एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम संबंधी विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *