आजादी का अमृत महोत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तीन दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी शुरू…


रायपूर, दि. 19 जून 2023:-
केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा नगर निगम बिरगांव स्थित मंगल भवन में तीन दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन संपन्न हुआ। प्रदर्शनी का शुभारंभ श्री नंदलाल देवांगन महापौर, नगर निगम बीरगांव ने किया। इस अवसर पर निगमायुक्त श्री कीर्तिमान सिंह राठौर, आडवाणी ओरलिकान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री मुकेश सिरमौर, पार्षद दीपक साहू, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र साहू, संतोष साहू, दिलदार कुमरे बतौर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी शैलेष फाये ने पुष्पगुच्छ दे कर सभी अतिथियों का स्वागत किया, अपने स्वागत पर भाषणमें उन्होंने बताया कि, इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का ध्येय वाक्य वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग है/ 20 जून को प्रातः 11:00 बजे एक जागरुकता रैली निकाली जाएगी तथा इसी दिन चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता कराई जाएगी। 21 जून को योग प्रशिक्षक द्वारा योग प्रदर्शन के साथ भाषण तथा रंगोली स्पर्धा रखी गई है।
इस शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर निगम आयुक्त श्री कीर्तिमान सिंह राठौर ने कहा कि योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने से स्वस्थ तन व मन बनाया जा सकता है।
महापौर श्री देवांगन ने कहा कि योग करने से हमेशा स्वस्थ रहा जा सकता है/ उन्होंने कहा कि आजादी में योगदान करने वाले महान सपूतों का योगदान चित्रों के माध्यम से दिखाने से जनमानस में स्वतंत्रता संग्राम की दास्तां सामने आएगी। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम के अवसर पर विभागीय पंजीकृत गीत एवं नाटक दल द्वारा भी योग एवं देशभक्ति विषय पर आधारित अनेक गीत, संगीत एवं नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसे उपस्थित जनसमूह ने विशेष रूप से सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *