पत्थलगांव आखिल भारतीय अघरिया समाज का चुनाव सम्पन्न, सर्वसम्मति से प्रभुशंकर नायक बने पत्थलगांव अघरिया समाज के अध्यक्ष…

पत्थलगांव: संजय तिवारी

जशपुर/ पत्थलगांव अखिल भारतीय अघरिया समाज के 4 पदों के लिए मेरिज गार्डन में चुनाव हुआ। जिसमें चुनाव अधिकारी अघरिया समाज केंद्रीय सचिव दिनेश चौधरी एव अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।अखिल भारतीय अघरिया समाज पत्थलगांव परिक्षेत्र के 4 पदों हेतु चुनाव संपन्न हुआ अध्यक्ष पद के लिए प्रभु नायक एवं कृष्णा चौधरी दावेदार थे उपाध्यक्ष पद के लिए केके पटेल एवं बरत राम पटेल दावेदार थे कोषाध्यक्ष के लिए दुर्गा नायक एवं केंद्रीय प्रतिनिधि पद के लिए हेम राम पटेल का ही नाम आने से दोनों पद निर्विरोध तय किया गया। इस चुनाव में पत्थलगांव परिक्षेत्र के लगभग 22 गांव से कुल 295 मतदाताओं ने भाग लिया था,शनिवार की सुबह से समाज के लोगों की भारी भीड़ भरी उपस्थिति में पत्थलगांव मैरिज गार्डन में शाम 4 बजे तक अघरिया समाज के 4 पदों के लिए चुनाव किया गया, जिसमें 22 गांव के 295 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 40 साल से अघरिया समाज द्वारा अब तक निर्विरोध मनोनीत पदाधिकारी होते थे। इस वर्ष पहली बार चुनाव कराया गया है, जिसमें भारी संख्या में पुरुषों के अलावा महिला मतदाता भी मौजूद थीं। चुनाव के लिए संरक्षक सदस्य ही वोट के लिए पात्र होते हैं, अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें प्रभु नायक 131 मत पाकर विजयी रहे और कृष्णा चौधरी को 97 मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए के के पटेल से बरत राम पटेल 7 मतों से विजयी रहे । कोषाध्यक्ष में दुर्गा नायक व केन्द्रीय प्रतिनिधि हेमराम पटेल निर्विरोध चुने गए। चुनाव के बाद सभी को शपथ दिलाई गई। शांति पूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए संरक्षण गण पूर्व अध्यक्ष बलदेव नायक ,रामलाल नायक, रोहित पटेल एवं समाज के लोगों द्वारा चुनाव अधिकारी और सभी विजयी पदाधिकारियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *