छत्तीसगढ़ कला मंच के कलाकारों ने बिखेरी जबरदस्त प्रस्तुति ,रायपुर के विशेष कलाकार हुवे सम्मानित ….

रायपुर : 16 मई 2023

छत्तीसगढ़ कला मंच ,लाखेनगर ,रायपुर (छ.ग.) द्वारा शहर के प्रतिष्ठित माँ अम्बा मंदिर ,सत्ती बाज़ार के प्रांगण में रविवार को ” एक शाम पुराने नगमों के नाम ” का आयोजन किया | जो कि इस मंच के द्वारा मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य में पहला कार्यक्रम का आयोजन रहा | और जिस तरह से इस मंच के कलाकारों ने निभाया ,बेशक अपने आप में तारीफे काबिल रहा | उपस्थित सभी संगीत प्रेमियों ने कलाकारों के गायन कला और हुबहू प्रस्तुतियों को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गये |

छत्तीसगढ़ कला मंच ने पहली बार और अपनी पह्लीपह्ली कराओके संगीत के आयोजन में एक से बढ़कर एक नगमो का समावेश किया | खासकर मंच प्रस्तुतियों में किशोर कुमार,बप्पी लहरी,कुमार शानू ,उदित नारायण ,लता जी , आशा जी और लगभग सभी पुराने पार्श्व गायक के गीतों का समावेश किया | जिन गीतों को प्रस्तुत कर कलाकारों ने वाह-वाही बटोरी |

छत्तीसगढ़ कला मंच ने अपने पहले कार्यक्रम में रायपुर के संसदीय सचिव और रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय द्वारा पूर्व के ऑर्केस्ट्रा के नामचीन कलाकारों का सम्मान किया ,जो अब शहर के किसी मंच में नज़र नहीं आते हैं | साथ ही आज के विभिन्न कराओके ग्रुप के संचालकों का सम्मान किया | मंच पर सम्मानित कलाकारों में रायपुर संगीत समिति की वरिष्ट गायिका कमला राठौर,पवन छिब्बर ,वीणा नायक ,भाई रमजान,ममता बघौत,जाहिद पाशा,रामाधार सारथी,मोहम्मद सादिक भाई सहित लग्भग 50 कलाकार मौजूद रहें |

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री मदन चौहान,विधायक बृजमोहन अग्रवाल,विकास उपाध्याय,एजाज ढेबर ,सुशील सन्नी अग्रवाल ,आकाश शर्मा,डॉ.शर्मा,मुकेश कंदोई,विमल दुबे,भक्कू कश्यप,आदि शामिल रहे |

आपको बता दें कि इस मंच के मुख्य कलाकार राकेश दास,रमजान भाई,अजय श्रीवास ,बसंत दीप,विजय निहाल ,संतोष थापा,विनय शर्मा ,राकेश बाजपेयी,आस्था भट्ट ,माही शर्मा,संचिता भट्टाचार्य,सोनम शिखर एवं अथिथि कलाकार राजीव वैद्य ,राज श्री राव एवं छत्तीसगढ़ कला मंच के संचालक (गायक)एवं पूर्व वरिष्ट पार्षद गोवर्धन शर्मा , प्रधान संपादक “दैनिक हमारी सरकार ” चंद्रकांत शर्मा एवं दीपक अग्रवाल रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *