रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे लाइन के आस पास मवेशी चराने वालों को किया गिरफ्तार…

तिल्दा-नेवरा : 03 मई 2023


आज दिनांक 03.05 .2023 को रेलवे सुरक्षा बल बाहरी चौकी तिल्दा नेवरा के द्वारा सिनोधा एवं तिल्दा के मध्य रेल अधिनियम के तहत ड्राइव के दौरान 5 पुरुष व्यक्तियों को रेल लाइन के पास मवेशी चराते हुए तथा रेल लाइन पार करते हुए पाया गया पूर्व में जन जागरूकता अभियान के तहत दी गई समझाइश के बावजूद इस प्रकार की हरकत करने के कारण एवं मवेशियों के रेल लाइन पर आने तथा रन ओवर हो जाने की अनेक वारदातों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से उक्त सभी मवेशी चराने वालों को पकड़ा गया जिनके नाम पता निम्नानुसार है संजय निषाद, कमल यादव, रामकरण यादव, छोटू यादव एवं जितेंद्र यादव के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 145,146,147 पंजीबद्ध कर धारा 179 ब के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया एवं ग्राम सिमोधा के सरपंच से पूरे ग्राम वासियों के समक्ष मुनादी करवाई गईl इस प्रकार की कार्यवाही लगातार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की जाएगी यह जानकारी प्रेषित की गई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *