रायपुर, 19 अप्रैल 2025(तिल्दा)
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट और थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।

दिनांक 18 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास एक व्यक्ति सट्टा पर्ची के माध्यम से सट्टा चला रहा है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर मौके पर रेड की। रेड के दौरान आरोपी ऋषभ तलरेजा (22 वर्ष), निवासी गोदड़ी धाम के पीछे, स्टेट बैंक गली नं. 3, तिल्दा को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 10,500 रुपये नगद और सट्टा-पट्टी जब्त की गई।
इस मामले में आरोपी के विरुद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 144/2025, धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई।
इस कार्रवाई में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, आरक्षक धनंजय गोस्वामी, संजय मरकाम, प्रकाश नारायण पात्रे तथा प्र.आर. सुखदेव बोस की सराहनीय भूमिका रही।
खबरें और भी…