भानुप्रतापपुर के सचिव संघ ने मंत्रालय के निर्देश पत्र को आग लगाकर जताया विरोध,सरपंच संघ ने भी दिया अपना समर्थन

मनीष साहू – भानुप्रतापपुर

04 अप्रैल 2023
भानुप्रतापपुर के सचिव संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठे । नाराज पंचायत सचिव संघ ने सोमवार को धरना स्थल पर मंत्रालय से जारी पत्र को आग लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। एवं सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए मांग पूरी नही होने के स्थिति में आंदोलन को और भी उग्र किये जाने की बात कही गई। वहीं सरपंच संघ ने भी आज धरना स्थल पर पहुचकर अपना समर्थन दिया। प्रदेश सरपंच संघ छत्तीसगढ़ के कार्यकारणी अध्यक्ष एवं बस्तर संभाग के संभागीय संरक्षक चेतन मरकाम एवं सरपंच संघ ब्लॉक इकाई भानुप्रतापपुर के समस्त सरपंच सहाबत्ती सलाम, हिरोंदा बाई, दयाबत्ती दुग्गा, हेमबत्ती उइके , जयबत्ती मण्डावी , सुशील कोमरा, फगनू राम कावड़े, देवझर नुरेटी , योगेश्वरी आँचला, हिंसा राम भुरकुरिया , प्रमिला सलाम , मेहर सिंह वट्टी ने हड़ताल स्थल में उपस्थित होकर सचिव संघ की मांगों जायज बताया।