गीतम यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 48 सेंटरों पर ..

राखी श्रीवास्तव -विशाखापत्तनम

31 मार्च 2023

गीतम DMED यूनिवर्सिटी के विशाखा ,हैदराबाद और बेंगलूरू कैंपस में GAT-2023 एंट्रेंस एग्जाम आज से शुरू हो गए हैं | कुलपति डी.एस.राव ने कहा कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 48 केन्द्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की जायेगी | डी.एस.राव ने कहा कि योग्यता छात्रवृत्ति उन छात्रों को दी जायेगी ,जिन्होंने टॉप रेंक हासिल की है | और जो योग्य है |

जो लोग गीतम विश्वविद्यालय के किसी भी इंजीनियरिंग ,फार्मेसी ,आर्किटेक्चर ,मैनेजमेंट ,फिजियोथेरेपी कोर्स में शामिल होना चाहते हैं ,उन्हें इस राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी | गीतम विश्वविद्यालय कुल 153 पाट्यक्रम प्रदान करता है | इस प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को योग्यता के आधार पर प्रवेश छात्रवृत्ति मिलेगी | 100 अंकों की परीक्षा 2 घंटे की होगी | आपको कंप्यूटर आधारित एग्जाम में आनलाइन शामिल होना होगा |

आपको बता दें कि इस वर्ष गीतम यूनिवर्सिटी से रिकॉर्ड 3200 छात्रों को नौकरी मिली है | यह घोषणा कुलपति प्रोफेसर दयानंद ने की |