डीईओ रानी जांगड़े के भ्रष्टाचार एवम अभद्र व्यवहार के खिलाफ संयुक्त शिक्षक संघ ने किया जोरदार प्रदर्शन..

कलेक्टर को सौंपा भ्रष्टाचार का पुलिंदा,उचित कार्यवाही की मांग
कार्यवाही नही होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी
विभागीय अराजकता एवम् दुर्व्यवहार के खिलाफ़ शिक्षक हुए लामबंद

सारंगढ़ : 16 मार्च 2023 (मिलाप बरेंठ)


सारंगढ़ : बुधवार शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा नगर में रैली निकालते कर विभिन्न बिंदुओं पर शिकायत कर अधिकारियों से कारवाही की मांग किया गया है | वही जिला शिक्षा अधिकारी में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितताओं एवम आम शिक्षकों से होने वाले दुर्व्यवहार के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ज़िला के हजारों शिक्षक शिक्षिकाओं ने अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती मोनिका वर्मा एवम् संयुक्त जिलाधिकारी भागवत जायसवाल को ज्ञापन सौंपते कार्यवाही मांग किया गया है | साथ ही संगठन ने निराकरण न होने की स्थिति में आगे चलकर स्थानीय और राज्य स्तर पर आंदोलन की बात संगठन के जिलाध्यक्ष चोखलाल पटेल ने कहा | ज्ञापन में सारंगढ़ एवम् बरमकेला से बड़ी संख्या में महिला शिक्षिकाएं भी नन्हें मुन्नों के साथ उतरीं | इस विरोध प्रदर्शन की वजहों में नियम विरुद्ध स्थानांतरण, एकल शिक्षकीय एवं शिक्षक विहीन विद्यालयों साल भर व्यवस्था नहीं, की लेकिन सत्रांक अकारण पहले से पर्याप्त संख्या में शिक्षक है वहां की जा रही अध्यापन व्यवस्था, कई अनुचित आदेशों के माध्यम से भयादोहन की स्थिति उत्पन्न करना, अपने कार्यालय में सिर्फ़ एक संगठन विशेष के लोगों का संलग्नीकरण, बिना जिलाधिकारी के अनुमोदन और कर्मचारी का पक्ष जाने एकतरफा निलंबन की कार्यवाही करना और विशेष रूप से एक शिक्षिका जो सहसा असाध्य रोग से पीड़ित होने के बाद अपने पांव की उंगलियां तक गवां चुकी थी ,को 15 माह बाद सेवा में उपस्थित होने पर कार्यभार ग्रहण कराने के नाम पर अकारण कार्यालय के चक्कर लगवाना , जबकि वह अभी भी पूर्ण रूपेण स्वस्थ नहीं हुई हैं | और फिर भी कार्यालय जाने पर घंटों बाहर बैठाए रखना बाद में भीतर बुलाकर सार्वजनिक रूप से बेहद अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी करना | जैसे ही उक्त घटना की ख़बर आम शिक्षकों को हुई तभी से संयुक्त शिक्षक संघ ज़िला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तमाम शिक्षक उद्वेलित हो चुके थे, और लगातार उन्होंने इसका विरोध विभिन्न माध्यमों से किया | और आज़ का यह विशाल जनसमूह ये बताने के लिए काफ़ी है, कि एक असहाय और आर्थिक रूप से विपन्न हो चुकी शिक्षिका से बजाए सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार के इस तरह की संवेदनहीनता और दुर्व्यवहार करने वालों की खिलाफत के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ज़िला सारंगढ़ बिलाईगढ़ हमेशा सख्ती के साथ खड़ा दिखाई देगा | और अब छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ज़िला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के समस्त शिक्षक आशान्वित नज़रों से शासन प्रशासन की ओर देख रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *