तापमान बढ़ने के साथ ही सूखने लगे शहर के दर्जनों तालाब,पट रहा मछली पालन एवं गंदगी से…

सारंगढ़ : 16 मार्च 2023 (मिलाप बरेंठ)


शहर के दर्जनों तालाबों की स्थिति बदहाल है| तालाबों की सफाई कर मछली पकड़ने के लिए जाल के साथ गंदगी व बदबूदार पानी को निकाल कर नया एवं साफ पानी भरने की आवश्यकता है | आगामी चार महीनों तक गर्मी के चलते शहरवासी घरों के अलावा तालाब के पानी को भी निस्तारी के लिए उपयोग में लाते हैं | भीषण गर्मी के चलते घरों में पानी की काफी ज्यादा आवश्यकता होती है, वही गर्मी के दिनों में कई तरह की समस्याओं के कारण घरों में पानी कम पहुंचता है| जिसके चलते लोगों को तलाब का सहारा लेना पड़ता है| और यही स्थिति हर साल गर्मी के दिनों में देखने को मिलता है, जहां नगर पालिका प्रशासन द्वारा बीते वर्ष कुछ तालाबों की सफाई कराई गई थी | लेकिन आज भी कई तालाबों की स्थिति बेहद खराब है, जहां तालाबों में मछली पालना और आसपास के कपड़ों को तालाब में डालना ,जिसे तालाब की सफाई नहीं हो रही है | वही नगर के खाड बन नंगी तालाब, तुर्की तालाब, तिवारी तालाब, लोहारी डबरी तालाब आदि तालाब की स्थिति बेहद खराब है | इन तालाबों की सफाई कराने की आवश्यकता है| गंदे पानी को बाहर निकाल कर या फिर तालाबों की साफ-सफाई कराना चाहिए | वही तालाब सूखने लगे हैं, वही तालाबों में घुसकर आवारा पशु गंदगी के बीच भोजन ढूंढ रहें हैं | इसके साथ ही कई तालाबों के भीतर पार में पौधे उग आए हैं, जिसके चलते तालाब पार में दरार भी पढ़नी शुरू हो गई है| तालाब में भारी मात्रा में खरपतवार उग आए हैं जिसके चलते तालाबों की खूबसूरती बिगड़ रहीं हैं।

कचरा एवं मछली पकड़ने के लिए जाल बिछाने से पानी प्रदूषित हो जाता है, वहीं वार्ड के लोगों ने बताया कि तालाबों में हम रोजाना नहाने जाते हैं | वहां गंदगी के चलते काफी परेशानी होती है, कुछ वार्ड वासी द्वारा कचरे को तालाब में डाल दिया जाता है, तो वहीं कई लोगों द्वारा तालाब में मछली पकड़ने के लिए जाल लगाते हैं | गंदगी के कारण पानी से बदबू आने लगती है| बहुत पहले तालाब का सफाई हुई थी ,उसके बाद सफाई होना बंद हो गया है| वही तालाब के पानी नहाने के साथ अन्य कार्य के लिए उपयोग किया जाता है| तालाब के किनारे गंदगी फैली हुई है कई साल बीत चुका है ,तालाब की सफाई कराई जानी चाहिए |नगर पालिका प्रशासन को तालाब की सफाई कराना चाहिए ताकि गर्मी के दिनों में पानी साफ रहे और गंदगी से मुक्त रहे।

क्या कहते हैं अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि :

अमित तिवारी वार्ड पार्षद 9 नगर पालिका सारंगढ़:तालाबों की साफ-सफाई को लेकर मेरे द्वारा पूर्व में जिला कलेक्टर से इस संबंध में शिकायत की गई थी। क्योंकि लगातार तालाबों की जल स्तर नीचे चली जा रही है जल्द ही तालाबों की साफ-सफाई करा कर और उसमें आसपास के बोरों के माध्यम से पानी भर दिया जाए तो तालाबों में पानी आ जाएगी और गर्मी के दिनों में परेशानी नहीं होगी साथ ही तालाबों के आसपास साफ सफाई भी कर आना बहुत जरूरी है जिससे नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है ।

मनीष कुमार गायकवाड नगर पालिका सीएमओ सारंगढ़: तालाबों की साफ-सफाई विगत दिनों पूर्व जन सहयोग से कराया गया था । जबकि तालाबों में मछली पालन ठेकेदार द्वारा किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *