लोरमी: 26 मार्च 2025 (संवाददाता)
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज लोरमी के मंगलम भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के साथ उल्लासपूर्वक होली का पर्व मनाया। उन्होंने क्षेत्रवासियों के साथ रंग-गुलाल खेलकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
समारोह में नागरिकों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री साव ने कहा, “बड़ी संख्या में आप सभी का इस कार्यक्रम में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारे लोरमी परिवार का मिलन समारोह है।” उन्होंने भाईचारे, प्रेम और सौहार्द को मजबूत करने की बात कही और क्षेत्र के तेजी से विकास की कामना की।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। प्रसिद्ध लोक गायिका गरिमा दिवाकर और उनकी टीम ने फाग गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, जिससे समां रंगीन हो गया। जैसे ही “मुख मुरली बजाए, छोटे से श्याम कन्हैया” जैसे गीत गूंजे, लोग झूम उठे और गुलाल उड़ाकर त्योहार का आनंद लिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और स्थानीय निवासी शामिल हुए। इस होली मिलन समारोह ने लोरमी में एकता और उत्साह का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
ख़बरें और भी … व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509