भिलाई : 26 मार्च 2025
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के निवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को छापेमारी की। यह कार्रवाई करीब 11 घंटे तक चली, जिसके बाद CBI की टीम दस्तावेजों के साथ उनके घर से रवाना हुई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जो CBI टीम के जाने के बाद समाप्त हुआ।
छापेमारी के दौरान कड़ी सुरक्षा: CBI की टीम तीन गाड़ियों में आई थी और छापेमारी के दौरान पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने बघेल के घर से लाल कपड़ों में लिपटे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह कार्रवाई किस मामले से जुड़ी थी।
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: CBI की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया: छापेमारी के बाद भूपेश बघेल ने कहा, “यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं।”
राजनीतिक हलकों में हलचल: CBI की इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ हमला बताया है, जबकि भाजपा ने कहा है कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और कानून से ऊपर कोई नहीं है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी हो चुकी है, जिसे कथित शराब घोटाले से जोड़ा गया था। इन घटनाओं के चलते राज्य की राजनीति में तनाव बढ़ गया है।
ख़बरें और भी … व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509