विश्व शतरंज चैम्पियन अलाना मीनाक्षी कोलगटला ने दिया प्रेरणादायक पेप टॉक…

रायपुर: 23 मार्च 2025 (भूषण)

रायपुर रोटरी कॉस्मो डीवाज़ क्लब द्वारा आयोजित ग्रैंड पेप टॉक एवं इंटरएक्टिव सेशन में विश्व शतरंज चैम्पियन अलाना मीनाक्षी कोलगटला ने अपनी उपस्थिति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में युवा शतरंज खिलाड़ियों, उनके माता-पिता और क्लब के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत रिवरडेल स्कूल की आकांक्षा द्वारा प्रभावशाली परिचय के साथ हुई। इसके बाद अलाना मीनाक्षी और उनकी माता अपर्णा कोलगटला ने मंच संभाला और अपनी सफलता की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने कठिनाइयों को पार कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। उनकी यात्रा ने उपस्थित लोगों को शतरंज और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

रैपिड राउंड मुकाबले ने बढ़ाया रोमांच:

इवेंट का सबसे रोमांचक क्षण तब आया जब रोटरी कॉस्मो डीवाज़ क्लब की अध्यक्ष वनीता सिंघल और अलाना मीनाक्षी के बीच एक रैपिड राउंड मुकाबला हुआ। इस मुकाबले ने मंच पर जोश और उत्साह भर दिया।

अलाना ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतने की अपनी कठिन यात्रा साझा करते हुए बताया कि कैसे लगन, मेहनत और परिवार के समर्थन से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। उनकी इस प्रेरणादायक कहानी ने सभी प्रतिभागियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की सीख दी।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अलाना की उपलब्धियों की सराहना की और इस आयोजन को बेहद प्रेरणादायक बताया।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *