जिला पंचायत की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा…

बेमेतरा : 20 मार्च 2025 (दिनेश दुबे )

जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक हुई। बैठक में उपाध्यक्ष खुशबू गोविंद वर्मा, सीईओ टेकचंद अग्रवाल सहित सभी सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना (डीपीडीपी) पर विस्तार से चर्चा हुई। पंचायत स्तरीय कार्यों में पारदर्शिता के लिए विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। जिले में पानी की समस्या को हल करने हेतु जरूरतमंद क्षेत्रों में पानी टैंकर भेजने और जल संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया।

अमलडीहा क्षेत्र में निर्माण कार्यों में देरी पर नाराजगी जताते हुए लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने का फैसला हुआ। आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत कराने पर भी जोर दिया गया। अध्यक्ष ने अधिकारियों को लिए गए निर्णयों को समयबद्ध रूप से लागू करने के निर्देश दिए।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *