रायपुर : 20 मार्च 2025 (भूषण )
राजधानी रायपुर में भूमाफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुढियारी थाना क्षेत्र में रिटायर्ड केंद्रीय कर्मचारी श्रीनिवास राव की गोंदवारा स्थित जमीन (खसरा क्र. 659/2,5,6,7,9, कुल 0.169 हेक्टेयर) पर जबरन कब्जे की कोशिश की गई। आरोपी अनिल अग्रवाल ने JCB से बाउंड्रीवाल तोड़ दी।
पीड़ित ने एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह से शिकायत की, जिसके बाद गुढियारी थाना प्रभारी को तत्काल FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने आरोपी अनिल अग्रवाल व उसके साथियों पर अपराध क्रमांक 181 के तहत बीएनएस की धारा 329(3) और 3(5) में मामला दर्ज कर लिया है।
श्रीनिवास राव का आरोप है कि अनिल अग्रवाल राजनीतिक संरक्षण में अवैध कब्जे करता आ रहा है। एसएसपी ने ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत आरोपी के अन्य मामलों की भी जांच के आदेश दिए हैं।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509