बलौदा बाज़ार : 20 मार्च 2025 (sc टीम)
बलौदाबाजार। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने विकासखंड भाटापारा के ग्राम पंचायत कोड़ापार निवासी दिव्यांग राकेश कुमार यादव को ट्रायसिकल प्रदान की।
कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन जरूरतमंद नागरिकों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पहल से दिव्यांगजनों को अपने दैनिक कार्यों में सुविधा मिलेगी। ट्रायसिकल मिलने पर राकेश कुमार यादव ने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि इससे उनके आने-जाने में आसानी होगी और समय की बचत भी होगी।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अरविंद गेडाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ख़बरें और भी…
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509