रायपुर : स्वतंत्र छत्तीसगढ़ (भूषण )
शहर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए रायपुर क्राइम ब्रांच ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने सुबह 5 बजे पंडरी इलाके के दलदल सिवनी स्थित ईरानी डेरा में छापा मारा। इस दौरान बदमाश अपने घर से आंख मलते हुए बाहर निकले, जिन्हें पुलिस ने तत्काल हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी में ईरानी डेरा इलाके में दबिश दी गई, जहां यासीन अली और जमन अली को पकड़ा गया। यासीन अली पर नारकोटिक्स एक्ट, मारपीट और धमकी के तहत स्थाई वारंट था, जबकि जमन अली पर भी मारपीट और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन दोनों पर इलाके में नशे का सामान बेचने का भी आरोप है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने महिला आरक्षकों को भी शामिल किया, ताकि बदमाशों के घरों में रहने वाली महिलाओं और बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो।
शहर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस लगातार बदमाशों को थाने बुलाकर परेड करवा रही है। इसी अभियान के तहत यह छापा मारा गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे अपराधियों में डर बना रहे और शहर में कानून व्यवस्था मजबूत हो सके।
ख़बरें और भी…