सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में नक्सली हथियार और विस्फोटक बरामद…

सुकमा: 20 मार्च 2025 (भूषण )

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की एक बड़ी कार्रवाई में नक्सलियों को करारा झटका लगा है। सुरक्षाबलों ने माओवादी ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं। यह बरामदगी पुलिस और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की संयुक्त टीम द्वारा किए गए नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई।

सुरक्षा बलों को भेज्जी थाना क्षेत्र के दंतेशपुरम गांव के पास एक जंगली पहाड़ी से नक्सलियों का भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन को मंगलवार को अंजाम दिया गया, जिसमें सुरक्षाबलों ने हथियार और विस्फोटक जब्त किए। इस अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने 55 जिलेटिन की छड़ें, एक बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल), एक 12 बोर की रायफल और 19 जिंदा कारतूस बरामद किए है

सुकमा पुलिस ने खुलासा किया कि नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक एकत्र कर रहे थे, लेकिन समय पर की गई कार्रवाई के चलते उनका यह मंसूबा नाकाम हो गया। इस अभियान से नक्सलियों में हड़कंप मच गया है और वे बैकफुट पर आ गए हैं। सुरक्षाबलों की लगातार बढ़ती कार्रवाई से इस साल नक्सलियों की तमाम योजनाएं विफल हो रही हैं।

पिछले कुछ महीनों से सुकमा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की सक्रियता काफी बढ़ी है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशनों से नक्सली इलाकों में उनका प्रभाव कम हो रहा है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, जिससे माओवादियों के नेटवर्क को तोड़ने में सफलता मिल रही है।

सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को माओवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारियों ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के ऑपरेशन जारी रहेंगे, जिससे सुकमा और अन्य प्रभावित इलाकों में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *