कोरबा, 12 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़):
होली के दौरान जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोरबा पुलिस पूरी तरह से सख्त मोड में आ गई है। पुलिस प्रशासन ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, हिस्ट्रीशीटरों और जमानत पर छूटे अपराधियों को साफ़ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि किसी ने भी कानून तोड़ने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो उसे सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के असामाजिक तत्वों को तलब कर सख्त हिदायत दी है। अब तक 120 से अधिक अपराधियों को चेतावनी दी जा चुकी है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई भी व्यक्ति गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो तुरंत गिरफ्तारी के साथ उसकी जमानत निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
पुलिस की सख्त हिदायत:
- कानून तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई: किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी करने वाले को सीधे जेल भेजा जाएगा।
- गैरजमानती धाराओं में कार्रवाई: होली के नाम पर जबरन चंदा वसूली, मारपीट या दहशत फैलाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
- नशे में उपद्रव करने वालों की खैर नहीं: शराब या अन्य नशे की हालत में हुड़दंग मचाने वालों को लॉकअप में डाल दिया जाएगा।
- जमानत पर छूटे अपराधियों पर नजर: यदि कोई जमानत पर रिहा अपराधी संदिग्ध गतिविधियों में पाया गया, तो उसकी जमानत निरस्त कर दोबारा जेल भेजा जाएगा।
नागरिकों से अपील
कोरबा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे या कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है और शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा।
बने रहिये www.swatantrachhattisgarh.com पर।