तेलुगू महिला विंग ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस…

रायपुर: 12 मार्च 2025 (भूषण)

आंध्रा एसोसिएशन रायपुर के अंतर्गत तेलुगू महिला विंग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन श्री बालाजी विद्या मंदिर, सेक्टर-2, देवेंद्र नगर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती परमजीत कौर जुनेजा (धर्मपत्नी, श्री कुलदीप जुनेजा, पूर्व विधायक, उत्तर क्षेत्र) और विशिष्ट अतिथि डॉ. एस. श्रावणी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में श्री जी. स्वामी की धर्मपत्नी श्रीमती जी. विजयलक्ष्मी, विद्यालय की प्राचार्या डॉ. फ्रेनी जय प्रकाश, उपप्राचार्या श्रीमती मौसमी भट्टाचार्या, तेलुगू महिला विंग की पदाधिकारीगण एवं शिक्षिकाएं भी शामिल हुईं।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शानदार श्रृंखला शुरू हुई, जिसमें कथक नृत्य समूह की बालिकाओं ने गणेश वंदना और महिषासुर मर्दिनी की आकर्षक प्रस्तुति दी। इसके साथ ही, समाज की महिलाओं ने नारी शक्ति के विविध रूपों को नृत्य के माध्यम से सजीव किया। महिलाओं ने फिल्मी गीतों पर रंगारंग नृत्य भी प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि श्रीमती परमजीत कौर जुनेजा ने अपने उद्बोधन में कहा, “नारी शक्ति सर्वोपरि है। नारी न केवल जीवन जीने की कला सिखाती है, बल्कि उसका समर्पण और सहनशीलता अद्वितीय है।”
उन्होंने तेलुगू महिला विंग द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

विशिष्ट अतिथि डॉ. एस. श्रावणी ने कहा कि महिलाओं को आत्मविश्वास, प्रसन्नता, स्वावलंबन और सहयोग की भावना को बनाए रखना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्राचार्या एवं उपप्राचार्या को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में तेलुगू महिला विंग की सभी पदाधिकारियों और शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *