रायपुर : 10 मार्च 2025 (sc टीम )
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर आज सुबह ईडी की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि चार गाड़ियों में ईडी के अधिकारी भूपेश बघेल के भिलाई पदुमनगर स्थित आवास पहुंचे हैं तो वहीं दो गाड़ियों में अधिकारियों की टीम चैतन्य बघेल के आवास पर पहुंची है। फिलहाल ताजा जानकारी के अनुसार ईडी की टीम गाड़ियों और दस्तावेजों की जांच कर रही है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि भूपेश बघेल किन मामलों में ईडी के राडार में हैं? तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
दरअसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल के दौरान 2100 करोड़ रुपए के शराब घोटाले का मामला सामने आया था। मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा फिलहाल जेल में हैं। बता दें कि नोटशीट के आधार पर शराब घोटाले का षड्यंत्र रचा गया, उसमें कवासी लखमा समेत भूपेश बघेल के भी हस्ताक्षर हैं। ईडी की गिरफ्त में मौजूद लखमा से दो हजार करोड़ रुपये के इस घोटाले में बघेल की भूमिका को लेकर भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। जांच में सामने आया है कि लखमा को प्रति माह शराब सिंडिकेट की ओर से दो करोड़ रुपयों के कमीशन का भुगतान किया जाता था।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले महादेव सट्टा का मामला सियासी गलियारों में जमकर गूंजा था। ED के अनुसार, इस मामले में करीब 6,000 करोड़ रुपए की आय आंकी गई है। ED की चार्जशीट में ये खुलासा हुआ था कि विधानसभा चुनाव के दौरान भूपेश बघेल को महादेव सट्टा ऐप प्रमोटर्स की तरफ से 508 करोड़ रुपए दिए गए थे। असीम दास के बयान के मुताबिक महादेव एप के एक प्रमोटर शुभम सोनी ने उसे कैश पहुंचाने का काम सौंपा था।
शराब और महादेव सट्टा एप्प मामले के अलावा भूपेश बघेल के कार्यकाल के दौरान कोयला स्कैम भी सामने आया था। मामले में 570 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगा था। इस मामले में भी सौम्या चौरसिया, रानू साहू सहित कई नामी प्रशासनिक अफसरों का नाम सामने आया है। फिलहाल IAS रानू साहू के अलावा IAS समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, जेडी माइनिंग एसएस नाग और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि कोल परिवहन में कोयला एजेंसियों से प्रति टन 25 रुपए कमीशन वसूलने का आरोप है। ये वसूली सिंडीकेट करता था, सिंडिकेट के लोगों के नाम पर ही FIR हुई है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509