नई दिल्ली : 10 मार्च 2025 (sc टीम)
चार अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र के दौरान 16 बैठकें होंगी. इस दौरान सरकार वक्फ संशोधन समेत 36 बिल पेश कर सकती है. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की वजह से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राज्य का बजट पेश करेंगी.
सोमवार, 10 मार्च को संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज शुरू होगा. आज से शुरू होने वाला यह सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान वित्त विधेयक (बजट) को मंजूरी दी जाएगी. इसके साथ ही वक्फ संशोधन विधेयक को भी पेश किया जाएगा. वक्फ संशोधन विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है.
चार अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र के दौरान 16 बैठकें होंगी. इस दौरान सरकार वक्फ संशोधन समेत 36 बिल पेश कर सकती है. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की वजह से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राज्य का बजट पेश करेंगी. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रपति शासन पर संसद की मंजूरी के लिए प्रस्ताव पेश कर सकते हैं.
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509