कवर्धा व सहसपुर लोहारा क्षेत्र: एक मतदाता कर रहा 6 बार वोटिंग …

कवर्धा: 17 फरवरी 2025 (रिपोर्टर )

कवर्धा में पंचायत चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग हो रही है | प्रदेश में तीन फेजों में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं | कबीरधाम में पहले फेज और दूसरे फेज के लिए वोटिंग है | पहले फेज के लिए आज वोटिंग हो रही है | दूसरे फेज के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होगी | सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदाता वोट कर सकेंगे | पहले चरण में कवर्धा व सहसपुर लोहारा क्षेत्र में पंच सरपंच, जनपद व जिला सदस्य के लिए मतदान हो रहा है | 203 पंचायतों के लिए बनाए गए 508 मतदान केंद्र बनाए गए हैं |पंचायत चुनावों के लिए बैलेट पेपर से मतदान हो रहा है | 4 रंग के बैलेट पेपर, सफेद, नीला, पीला ओर गुलाबी है | जिनसे एक मतदाता पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए वोट डाल रहा है |

Join whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *