अभी भी सरकारी स्कूल में टॉयलेट के नहीं होने से छात्राओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर संकट…

सरगुजा: 13 फरवरी 2025 (सरगुजा डेस्क)

जिले में आज भी कई ऐसे शासकीय विद्यालय हैं जहां शौचालय नहीं है ताजा मामला लुंड्रा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम करौली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है जहां पिछले 1 साल से सौचालय ही नही और जो टॉयलेट था उसे तोड़ दिया गया. अब छात्राओं सहित छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

लुंड्रा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करौली में कुल 145 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है जिसमें 75 छात्राएं हैं इन छात्राओं को टॉयलेट नहीं होने परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है छात्र-छात्राओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले 1 साल से स्कूल में टॉयलेट ही नहीं है पुराना टॉयलेट था जिसे तोड़ दिया गया ऐसे में वह खुले मैदान का उपयोग करती हैं जहां डर बना रहता है।

छात्राओं ने बताया कि स्कूल के पीछे एक शौचालय है जिसे स्कूल के महिला टीचर्स उपयोग करते हैं जहां छात्राओं को नहीं जाने दिया जाता ऐसे में बड़ा सवाल है की जिम्मेदार शिक्षक इन छात्राओ को आखिर कैसे खुले में जाने दिए जाता हैं।

वही स्कूल के प्राचार्या ने बताया कि नई बिल्डिंग बनाने के लिए पुराने टॉयलेट को तोड़ तो दिया गया, लेकिन असुरक्षित तरीके से टेंपरेरी शौचालय बनाया गया है जिसका उपयोग छात्राएं नहीं करती हैं क्योंकि वह शौचालय सुरक्षित नहीं है हालांकि प्राचार्य भी मान रही है कि छात्रों को काफी तकलीफ है परेशानी है लेकिन इसके लिए वह सिर्फ पत्राचार कर रही हैं।

बहरहाल इस अव्यवस्था को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है की जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देना चाहते क्योंकि स्कूल के महिला स्टाफ के लिए शौचालय तो है लेकिन छात्राएं किस परिस्थिति से गुजर रही है जिसका उन्हें तनिक भी अंदाजा नहीं है ।

visit:www.swatantrachhattisgarh.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *