स्तन केंसर का इलाज अब जशपुर जिला अस्पताल में भी , सफल ऑपरेशन कर बचायी जान |

जशपुर : 04 मार्च 2023 (आनंद गुप्ता )


महिलाओं में स्तन केंसर जैसी गंभीर बिमारी का इलाज पहले बड़े शहरों में ही संभव हो पाता था | परन्तु अब दूरस्थ अंचल जशपुर के जिला अस्पताल में भी बड़े शहरों की तरह गंभीर बीमारियों का सफलता पूर्वक आपरेशन किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के सार्थक प्रयास से शुक्रवार 3 मार्च 2023 को जशपुर जिला अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने एक महिला के स्तन कैंसर का सफल आपरेशन किया है। अब जशपुर के मरीजों को जिला अस्पताल में ही ईलाज की सुविधा मिलने से वे खुश हैं। और उन्हें बड़े शहरों जैसी ईलाज की सुविधा जशपुर में ही मिलने लगी है।

स्तन कैंसर का सफलता पूर्वक आपरेशन करने वाले डाक्टरों की टीम में अस्पताल के सर्जन डॉ भूपेश भगत ऐनीथिसीया के डां संदीप भगत ने बताया कि जशपुर विकास खंड के बरगाव इचकेला की एक महिला का स्तन कैंसर का सफल आपरेशन किया गया है।

आपरेशन के बाद महिला पूरी तरह से स्वस्थ है। और डॉक्टर्स को धन्यवाद देते हुए कह रही है। एक तो उनकी जान बच गई और दूसरी आने जाने के खर्च के साथ उनका आपरेशन का पूरा 1 लाख ख़र्च प्रशासन ने वहन किया है । डाक्टरों ने बताया की महिलाएं जिला अस्पताल में ईलाज करवाने आई तो उसने अपनी बीमारी के बारे में पूरी जानकारी दी। महिला का पूरी तरह से टेस्ट किया गया है। और डाक्टरों की टीम डां भूपेश भगत डां संदीप भगत स्टाप नर्स संजीता और संगीता , अवधेश ओटी टैक्नीशियन संजीव और वार्ड ब्वाय अमर की संयुक्त टीम द्वारा 2 घंटे की कड़ी मेहनत के साथ मरीज का जनरल एनेस्थीसिया में सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया है।