सरगुजा में पुलिस अधिकारियों का तबादला,लंबे समय से पदस्थ TI, 8 SI और 30 ASI बदले गए, देर रात जारी हुआ आदेश…

सरगुजा : 30 सितम्बर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने रविवार देर शाम कनिष्ट पुलिस अधिकारियों का थोक में तबादला किया है। एक टीआई, 8 एसआई और 30 एएसआई को बदला गया है। इसमें सरगुजा जिले के सभी थाने और पुलिस चौकियों में पदस्थ कनिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी और एसआई अशोक शर्मा को हटाकर टीआई भरत लाल साहू को जिम्मेदारी दी है। अशोक शर्मा गांधीनगर थाने में पदस्थ किए गए हैं। इस तबादला आदेश में लंबे समय से एक ही स्थान पर डटे एएसआई बदले गए हैं। शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्रों में भेजे गए हैं।

हाल ही में सरगुजा के सीतापुर में हत्याकांड के बाद पुलिस की खासी किरकिरी हुई है। माना जा रहा है कि एसपी ने पुलिसिंग को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए यह फेरबदल किया है। संबंधितों को एसपी ने नई पोस्टिंग पर तत्काल आमद देने का आदेश जारी किया है।

ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *