छत्तीसगढ़ में भाजपा निकालेगी रथयात्रा,भाजयुमो ने 5 लाख नए सदस्य जोड़ने का रखा लक्ष्य; प्रदेश में निकलेंगे 20 रथ…

रायपुर : 02 अक्टूबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ में भाजपा रथयात्रा निकालने जा रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा है कि संगठन महापर्व-सदस्यता अभियान के पहले चरण में लगभग 2.50 लाख सदस्यता का लक्ष्य प्राप्त करने के बाद भाजयुमो दूसरे चरण में रथयात्रा निकालकर सदस्यता अभियान को गति प्रदान करेगा।

पूरे प्रदेश में 20 रथ के माध्यम से लगभग 5 लाख और नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। भगत ने रथ यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच पूरे प्रदेश में रथयात्रा के माध्यम से विकासखंडों में जाकर शैक्षणिक संस्था, छात्रावास, दुर्गा पण्डाल, हाट बाजार, मॉल, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि जगहों पर युवाओं को नए सदस्य बनाएगा।

5 संभागों में 20 यात्राएं निकलेगी

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भगत ने मंगलवार को ये बातें एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में कहीं। इस रथ यात्रा के प्रत्येक रथ के साथ प्रदेश व जिला स्तर की 10 सदस्यों की टोली 8 दिनों तक सभी जगहों पर जाकर सदस्यता अभियान चलाएगी। इसी क्रम में सभी रथयात्राओं को स्थानीय भाजपा के सभी बड़े नेता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भगत ने बताया कि प्रदेश के सभी पांच संभागों में 20 यात्राएं निकल रही है।

4 रथ बिलासपुर संभाग में निकलेंगे

सरगुजा संभाग में पांच रथ जिला जशपुर, जिला बलरामपुर, जिला सरगुजा, जिला सूरजपुर और जिला एम.सी.बी. और कोरिया में निकलेंगे। बिलासपुर संभाग में चार रथ जिला बिलासपुर व मुंगेली, जिला कोरबा, जिला जांजगीर-चांपा व सक्ती और जिला रायगढ़ में निकलेंगे।

बस्तर संभाग में 3 रथ यात्राएं होंगी

रायपुर संभाग में चार रथ जिला रायपुर शहर व रायपुर ग्रामीण, जिला बलौदाबाजार व सारंगढ़, जिला महासमुंद और जिला धमतरी व गरियाबंद से निकलेंगे। दुर्ग संभाग में चार रथ जिला दुर्ग व बालोद, जिला भिलाई व बेमेतरा, जिला राजनांदगांव व मोहला-मानपुर और जिला कवर्धा व खैरागढ़। बस्तर संभाग में तीन रथ जिला बस्तर, कोण्डागांव, कांकेर व नारायणपुर, जिला दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर से निकलेंगे।

भगत ने बताया कि रथयात्रा के दौरान प्रत्येक दिन एक बड़ा कार्यकम रखा जाएगा और प्रतिदिन यात्रा में 1000 सदस्य बनाने का लक्ष्य है। हम इस यात्रा के माध्यम से 5 लाख नए युवाओं को सदस्य बनाएंगे। यात्रा के शुभारंभ में प्रत्येक जिले के विधायक, सांसद, मंत्री और भाजपा प्रदेश पदाधिकारी जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *