अवैध शराब का परिवहन करनेवाला आरोपी रोहित गिरफ्तार ..

दुर्ग: 28 फरवरी 2023

CSP बैंकर वैभव के निर्देश पर पद्मनाभपुर पुलिस चौकी प्रभारी ,दुर्ग ने वाहनों की जांच और तलाशी की कार्यवाही के दौरान एक अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया | साथ ही जिस वाहन में शराब परिवहन हो रहा था ,लगभग 100 पौव्वा के साथ वाहन भी जब्त किया गया | CSP वैभव ने बताया कि पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी की टीम द्वारा एक सफ़ेद रंग की कार क्रमांक सी.जी.10 एस.8600 को रोककर तलाशी ली गयी तो कार में धनोरा शराब भट्टी कि ओर से अवैध शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते बोरसी की ओर जा रहा था |

यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला सेना का जवान गिरफ्तार.://www.swatantrachhattisgarh.com/?p=1393

आरोपी रोहित उर्फ़ बागड़ी 30 वर्ष एच.आई.जी.61,बोरसी निवासी ने अपने उक्त कार में अवैध रूप से शराब ले जा रहा था , उसे पकड़कर 96 पौव्वा देशी शराब बरामद की गयी | और उक्त कार को भी जब्त कर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *