महासमुंद : 28 फरवरी 2023
महासमुंद आज से तीन शिक्षकों को स्कूली छात्रा से अश्लील बातें करने और अश्लील विडियो दिखाने के मामले में पुलिस ने गिर्फफ्तार किया है | गिरफ्तार किये गए तीनो शिक्षक शासकीय प्राथमिक व् माध्यमिक शाला छुईडबरी के शिक्षक हैं | उक्त तीनों शिक्षकों पर अश्लील विडियो दिखाने , अश्लील बातें करने और गलत तरीके से छूने का आरोप है |
यह भी पढ़ें : अवैध शराब का परिवहन करनेवाला आरोपी रोहित गिरफ्तार .. http://www.swatantrachhattisgarh.com/?p=1397
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्राओं ने इस मामले में अपने अपने पालकों से शिकायत की थी , उक्त गिरफ्तार तीनों शिक्षकों में से एक प्राथमिक शाला और दो माध्यमिक शाला के शिक्षक हैं | पालकों की शिकायत पर कोमाखान पुलिस ने तीनो शिक्षक आसकरन साहू , महेंद्र बघेल , मनोज चंद्राकर पर धारा 354,292,३४ भादवि ,67 आई टी एक्ट , पाक्सो एक्ट की धारा 8,10 एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (२) , (वीए ) के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गयी है |