घर में सो रहे 3 बच्चे जिंदा जले,पड़ोस में बकरा पार्टी में गई थी मां;नशे में लौटी तो जल रहा था माकन…

सरगुजा :

सरगुजा जिले के मैनपाट में बड़ा हादसा हो गया। घर में आग लगने से सो रहे तीन बच्चे जिंदा जल गए। बच्चों की मां उन्हें घर में सोता छोड़कर दरवाजा बाहर से बंद कर पड़ोस में चल रही बकरा पार्टी में गई थी। जब वह नशे में वापस लौटी तो कच्चे घर को आग से घिरा पाया।

जानकारी के मुताबिक, मैनपाट के ग्राम बरिमा, पकरीपारा में शनिवार रात करीब 12 से एक बजे के बीच देवप्रसाद माझी के कच्चे मकान में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आस पड़ोस के लोग आग बुझाने की कोशिश कर पाते, इससे पहले ही पूरा घर आग की चपेट में गया। सुबह तीनों बच्चों के अवशेष मिले हैं। आशंका है कि घर के चूल्हे से आग लगी होगी।

लिपटे हुए मिले बच्चों के शव, भाग नहीं सके
घटनास्थल में तीनों बच्चों के शव लिपटे हुए मिले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों बच्चों ने आग लगने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण वे नहीं भाग सके। बड़ी बहन गुलाबी ने बहन सुषमा और भाई रामप्रसाद को समेट लिया था। तीनों आपस में लिपटे हुए ही जल गए।

इनमें गुलाबी (8), सुषमा (6), रामप्रसाद (4) शामिल हैं। सुबह तीनों बच्चों के जले हुए अवशेष घटनास्थल पर मिले हैं। बच्चों का पिता देवप्रसाद रोजगार की तलाश में पुणे गया हुआ है।

बड़ी बेटी को लेकर बकरा पार्टी में गई थी मां
पूछताछ में पता चला कि मां सुधनी तीनों बच्चों को सुलाने के बाद बड़ी बेटी को साथ लेकर पड़ोस में चल रही बकरा पार्टी में शामिल होने गई थी। जब वह नशे में लौटी तो घर आग की चपेट में था। साथ होने के कारण बड़ी बेटी बच गई।

चूल्हे से आग भड़कने की आशंका
घर में चूल्हा मिला है, जिसमें बीती रात कुछ बनाया गया था। आशंका है कि चूल्हे से ही घर में आग लगी। घर की दीवार मिट्टी की है, जबकि छत प्लास्टिक और धान पैरे से बनी थी। घटना के बाद स्थानीय विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

सभी पहलुओं पर जांच- एसपी
सरगुजा एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है, ताकी हादसे की असल वजह सामने आ सके।

ख़बरें और भी…ख़बरों से जुड़े रहने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *