फर्जी कागजात के दम पर बेचा मकान, ठगबाज गिरफ्तार…

ठगी के तहत फर्जी कागजात के दम पर मकान बेचकर ठगी के अपराध की घटना घटी | जानकारी के अनुसार प्रार्थी आसिफ अहमद ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गंजपारा स्टेशन रोड, रायपुर में रहता है। समीर खान नामक व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के दादा स्व. यार मोहम्मद के नाम के जमीन सिंग पैलेस के सामने गंजपारा स्टेशन रोड मकान नंबर 20/600/1,2, 202598, 20/599 नगर निगम के रिकार्ड में दर्ज है| परन्तु कूटरचित दस्तावेज पेश कर अपने नाम में दर्ज कराने के संबंध में आवेदन दिया गया है। इस प्रकार समीर खान द्वारा धोखाधड़ी कर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन को अपने नाम दर्ज कराने आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 36/2024 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

ठगी की घटना को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीताम्बर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू द्वारा थाना प्रभारी गंज एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गंज पुलिस तथा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर युनिट संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में आरोपी समीर खान की पतासाजी करते हुए आरोपी समीर खान को पकड़ा गया। घटना के संबंध में आरोपी समीर खान पिता स्व. राशीद खान निवासी कलिंग नगर गुढ़ियारी रायपुर, से पूछताछ करने पर उसके द्वारा ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी समीर खान को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। आरोपी समीर खान पूर्व में भी जालसाजी, धोखाधड़ी एवं ठगी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।

ख़बरें और भी …