छग में कोरोना ने पसारा पाँव ,12 नए केस मिले पॉजिटिव ,एक की मौत …

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर एक बार अपने पाँव पसारने लगा | प्रदेश में करोना के नए वेरिएंट के संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। गुरूवार के प्रदेश में 12 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। दुर्ग में सबसे ज्यादा 6 मरीज मिले हैं। वहीं रायपुर में 1, रायगढ़ में दो, जांजगीर में 1, बस्तर में 1 और राजनांदगांव में 1 कोरोना के मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढक़र 31 हो गयी है। दुर्ग में सबसे ज्यादा 13 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

वहीं रायपुर में 7 और बस्तर में 3 कोरोना के अभी एक्टिव केस हैं। इधर दुर्ग के एक मरीज की मौत की खबर है। हालांकि वह पहले से ही किडनी संबंधी बिमारियों से ग्रसित था। डॉक्टरों ने बढ़ती रफ्तार से घबराने के बजाए एहतियात बरतने कहा है। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाकर आवाजाही करने, और हेंड वाश लगातार करते रहने के निर्देश दिए हैं।

ख़बरें और भी … बने रहिये स्वतंत्र छत्तीसगढ़ के साथ ….