स्वतंत्र छत्तीसगढ़
कैलाश गर्ग -खरसिया



खरसिया : रोटरी क्लब खरसिया सिटी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ | रुपेश सर्राफ रोटरी क्लब के अध्यक्ष की शपथ ली | साथ ही विकास बंसल बने सेक्रेटरी एवं रितेश अग्रवाल अग्रवाल एजेंसी बने कोषाध्यक्ष | रायपुर से आए पूर्व डीजी श्री शशि वरवणकर जी ने रोटरी की शपथ दिलाई |
कार्यक्रम में खरसिया की सभी सामाजिक संस्थाएं रायगढ़ से आए रोटरी क्लब क्लब के सभी सदस्य एवं सभी खरसिया रोटरी मेंबर एवं उनकी फैमिली की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ | नए अध्यक्ष रूपेश ने बताया की आने वाले समय में रोटरी खरसिया के सामाजिक क्षेत्र में मेडिकल कैंप, शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों में कॉपी किताब एवं नवरात्रि में होने वाला डांडिया उत्सव एवं अनेक सामाजिक गतिविधियाँ करने का निर्णय लिया गया है | रोटरी क्लब की सभी सदस्य राकेश गर्ग, महेश गर्ग, अशोक अग्रवाल, चूड़ी मोंटी गर्ग, विकास अग्रवाल, अनिल टिल्लू , मुकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अमोल अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, राजा अग्रवाल उपस्थित थे |