डेंगू बताकर 280 मरीजों से 42 लाख की वसूली ,ज्यादातर में एलाइजा टेस्ट नहीं …

आयुष्मान कार्ड में निजी अस्पतालों से आये डेंगू के क्लेम की शुरू हुई जांच .

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ .

हाइलाइट्स :

डेंगू इलाज का है 15 हजार रुपये का पैकेज . प्लेट लेट काउंट के लिए निजी अस्पताल अलग से लेते हैं 11 हजार रुपये . अब डेंगू के मरीजों का क्लेम बगैर एलाइजा टेस्ट रिपोर्ट सबमिट . किसी भी बुखार को डेंगू बताकर इलाज योजना का दुरूपयोग .

रायपुर : राजधानी के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में डेंगू बीमारी को लेकर नागरिकों में दहशत फ़ैली हुई है | परन्तु दहशत के बीच निजी अस्पताल इसी बीमारी के इलाज के नाम पर आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज का खर्चा वसूलने के लगभग 280 क्लेम कर चुके | इस क्लेम पर लगभग 42 लाख रुपयेरुपये भुगतान की जांच पड़ताल शुरू हो गयी है |

आपको बता दें कि ज्यादातर मामलों में अस्पताल ने भरोसेमंद एलाइजा टेस्ट की रिपोर्ट जमा नहीं की | सरकारी लैब में होने वाले एलाइजा टेस्ट से ही इस बात का पता चलता है कि मरीज कप डेंगू है या नहीं |

राज्य के डॉ.खूबचंद बधेल आयुष्मान कार्ड में डेंगू इलाज के लिए पॅकेज 15 हजार तय किया गया है | बिना एलाइजा टेस्ट किये मरीज को डेंगू होने के निजी अस्पतालों पर भी सवाल खड़े हो गये हैं |

इस पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश चौधरी ने कहा कि किस किस अस्पताल को डेंगू इलाज की कितनी राशी जारी की गयी है,उसका परिक्षण चल रहा है | हमने स्वास्थ्य संचालनालय और सचिवालय को कलेक्टर की अनुमति से यह प्रस्ताव भेज दिया है कि निजी अस्पतालों में भर्ती डेंगू के मरीजों का क्लेम बगैर एलाइजा टेस्ट रिपोर्ट सबमिट किये जारी न किये जाये |

इस राशी के अलावा प्लेटलेट काउंट के लिए निजी अस्पताल 11 हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क वसूल रहें हैं | इस प्रकार 5 से 7 दिन भर्ती के बाद अब मरीजों को 30 से 35 हजार रुपये देने पड रहें हैं | जिसके चलते अब जारी पॅकेज को ब्लोक करने की तैयारी चल रही है |

बीमारी के अलग अलग प्रकार के हुवे है क्लेम :

डॉ. मिश्रा ने बताया कि डेंगू पॅकेज क्लेम में लिए निजी अस्पताल इस बीमारी के अलग अलग 10 प्रकार के रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहें हैं | इसमें मुख्य रूप से डेंगू फीवर,डेंगू हेमोरिह्जिक फीवर,और डेंगू शॉक सिंड्रोम प्रमुख हैं | इसके अलावा मिसक विथ डेंगू फीवर,प्नेमोनिया एआरडीएस डेंगू फीवर विथ कोविड सस्पेकटेड ,कम्प्लिकेटेड मलेरिया विथ इ आर डीएस , विथ एसिडोसिस एंड मोड्स विथ वेंटी सपोर्ट, सीवियर डेंगू विथ शॉक और डीहाईड्रेसन ,हैपोग्लीसेमिया इन ए डायबिटिक, आदी हैं |